IPL 2021 RR vs SRH: Kane Williamson-led SRH can overpower Rajasthan Royals | वनइंडिया हिंदी

2021-05-02 71

The 2021 Indian Premier League Match 28 would witness two former champions collide as Rajasthan Royals takes on Sunrisers Hyderabad at the Arun Jaitley Stadium in Delhi on Sunday, Both the sides have played six games each and have somewhat a similar story to tell. While RR has won just two, it is placed seventh with four losses. As for SRH, it has won just a game and has lost five, lurking at the bottom of the table.

आईपीएल 2021 अपने आधे मुकाम तक पहुंच चुका है, लग भग सभी टीमों ने सात-सात मुकाबले सीजन में खेल लिए है, एक सीजन में टीमों को 14 लीग मैच खेलने के मौके मिलते है, प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो साफ नजर आता है की टॉप की टीमों और नीच के टीमों के बीच बहुत फर्क है, रविवार दो मई डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, और पहले मुकाबले में खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी, रॉयल्स ने अभी तक छह में से दो मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स ने छह में से एक मैच में जीत दर्ज की है। रॉयल्स अंकतालिका में सातवें और सनराइजर्स सबसे नीचे आठवें स्थान पर है ।

#IPL2021 #RRvsSRH #MatchPreview

Free Traffic Exchange